Sunday, December 3, 2023

UP: जमीन खाली कराने गये SDM पर हुआ पथराव

घटना UP के महराजगंज जिले की है। जहाँ सरकारी जमीन से कब्जा हटवाने गये SDM पर गाँववालो ने पथराव कर दिया। जानकारी के मुताबिक निचलौल इलाके के SDM प्रमोद कुमार मोजरी गाँव में अवैध कब्जा हटवाने गये थे। उन्होंने गाँव में स्थित खलिहान में अवैध निर्माण में बुलडोजर चलवा दिया। इस घटना के बाद वहाँ मौजूद ग्रामीण गुस्सा गये और SDM की कार के पीछे दौड़ पड़े। वहीं जब SDM गाड़ी में बैठ हूटर बजाते हुये जाने लगे तो पीछे से महिलाओं ने पथराव कर दिया। इसके बाद SDM दोबारा पुलिस बल के साथ आये और लोंगो को समझा-बुझा करके शांत कराया। वहीं जमीन के बारें में गाँव की एक महिला ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा दिलाने के लिये सत्ताधारी दल के एक नेता, एक पत्रकार अन्य दो लोंगो ने 5 लाख रुपये लेकर विपक्षियों से समझौता करा दिया था। वहीं इस मामले का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। इस मामले में SDM ने बताया कि जब मैं निकल गया तो कुछ लोग पीछे से आ रहे थे। मैंने कार मुड़वाई और खुद वापस गया और लोंगो की भीड़ को तितर बितर किया साथ ही वहाँ शांति व्यवस्था कायम की।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles