Monday, June 5, 2023

UP: जनसंख्या नियंत्रण का मसौदा हुआ तैयार,ये रहेंगे नियम

उत्तर प्रदेश में जनसंख्या विधेयक-2021 का मसौदा तैयार कर लिया गया है। इसको लेकर जल्द ही राज्य विधि अपने ड्राफ्ट को अंतिम रूप देकर राज्य सरकार को सौंपेगा। वहीं इस मसौदे के अनुसार जिन लोगों के दो से ज्यादा बच्चे होंगे, वह लोग न तो चुनाव लड़ पायेंगे न ही सरकारी नौकरी कर पायेंगे। वहीं इस मसौदे पर 19 जुलाई तक जनता से राय शुमारी माँगी गयी, जिसे वेबसाइट पर काफी दिनों पहले Upload कर दिया गया है।

वहीं कल के दिन UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई जनसंख्या नीति- 2021-30 को जारी कर सकते है, वहीं मसौदे को राज्य विधि आयोग ने खुद तैयार किया है। इसमें सरकार का कोई रोल नहीं है। वहीं इसके नियमों की बात करें तो दो से ज्यादा बच्चों के अभिवावकों को अधिक नुकसान उठाने पड़ेंगे।

क्योंकि दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी योजनाओं के लाभ के साथ साथ सरकारी नौकरी के लिये भी आवदेन नहीं कर पायेंगे। वहीं इसी के साथ चुनाव लड़ने पर भी पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, साथ ही सरकारी कर्मचारियों को प्रमोशन भी नहीं मिलेगा। वहीं इसके लागू होने के बाद सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक साल के भीतर एक शपथ पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles