UP विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ BJP के 100 से ज्यादा विधायकों के टिकट कटने के आसार नजर आ रहें हैं। जानकारी के अनुसार MP/MLA ने BJP के 32 विधायकों के ऊपर आरोप तय कर दिये हैं, जिसके कारण इनके चुनाव लड़ने में खतरा मंडरा रहा है। वहीं इस लिस्ट में दो विधायक ऐसे भी शामिल हैं, जिन्होंने CM योगी के खिलाफ धरना दिया था, इसके साथ ही इस लिस्ट में विपक्ष के कई बड़े नाम भी शामिल हैं।
इसके बाबत जानकारी देते हुये ADR (एसोसियेट डेमोक्रेटिव रिफॉर्म) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने जिन विधायकों के खिलाफ आरोप तय किये हैं, इनमें से कई बड़े नामी चेहरे भी शामिल हैं, जहाँ इस लिस्ट में कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही और राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह भी शामिल हैं।
दूसरी तरफ BJP बगावत करने वाले करने वाले चेहरों के टिकट काटने की भी तैयारी कर रही है, जिसमें से कई लोगों की उम्र 75 के पार है, साथ ही इस बार प्रदर्शन के आधार पर भी BJP टिकट काटेगी। बता दें कि 45 विधायकों के ऊपर पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 8(1), (2) और (3) के तहत आरोप तय कर दिये गये हैं, साथ ही 32 विधायकों के ऊपर 10 साल या उससे अधिक समय से कुल 63 आपराधिक मामले लंबित हैं।
इन विधायकों के टिकट कटने की संभावना-
- रविन्द्र जायसवाल, वाराणसी
- संजीव रजाख, अलीगढ़
- उमेश मलिक, बुढ़ाना
- सत्यवीर त्यागी, किठोर, मेरठ
- मनीष असीजा
- नंद किशोर
- कारिंदा सिंह
- देवेंद्र सिंह
- वीरेंद्र सिंह, एटा
- विक्रम सिंह, मुजफ्फरनगर
- अशोक कुमार राणा, धामपुर
- ब्रजभूषण चरखारी, महोबा
- बाबू राम, पूरनपुर
- मनोहर लाल, महरौनी
- राजकरन, नरैनी बाँदा
सपा के इन विधायकों पर भी हैं आरोप तय- - मोहम्मद रिजवान, कुंदरकी
- राकेश प्रताप सिंह, गौरीगंज
- शैलेन्द्र यादव ललई, शाहगंज
- प्रभुनारायण यादव, सकलडीहा
- नईमूल हसन, बिजनौर