UP में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हैं, जहाँ UP विधानसभा चुनाव में मैनपुरी राजनीति का केंद्र बना हुआ है। वहीं करहल विधानसभा सीट से आज के दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नामांकन दाखिल किया है, ठीक इसके बाद उसी सीट से मोदी सरकार के मंत्री और आगरा के साँसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने नामांकन दाखिल किया है।
वहीं अब BJP ने करहल सीट में बड़ा चेहरा उतार करके समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें थोड़ी सी बढ़ा दी हैं, वहीं अब मैनपुरी की करहल सीट का चुनाव रोमांचक हो गया है।
यह हैं एसपी सिंह बघेल, कभी समाजवादी पार्टी के खास सिपहसालार में थे शामिल-
बता दें कि साँसद प्रो. एसपी सिंह बघेल UP के औरैया जनपद के भटपुरा के मूल निवासी हैं, राजनीति में आने के पहले वह UP पुलिस में सब इंस्पेक्टर हुआ करते थे। इसी पुलिस की नौकरी के दौरान 1989 में वह मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी सुरक्षा में शामिल हो गये।
वहीं बघेल से प्रभावित होकर सन 1998 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें जलेसर सीट से उतारा, इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज कर ली। वहीं इसके बाद वह दो बार साँसद चुने गये, सन 2010 में उन्हें बसपा ने राज्यसभा भेजा और राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी दी।
इसके बाद सन 2014 में उन्होंने BJP की सदस्यता ली और भाजपा पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष बने, इसके बाद सन 2017 में टूंडला सुरक्षित सीट से वह BJP विधायक बने।