आज कारगिल विजय दिवस पर UP के मुख्यमंत्री CM योगी आदित्यनाथ शहीदों को याद किया, इसके साथ उन्हें नमन करते हुये पुष्पाजंलि अर्पित की। वहीं इस दौरान शहीदों के परिजनों को शहीदों का सम्मान करते हुये सम्मानित किया गया, इस दौरान शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के पिता गोपीचंद पांडेय, मेजर रितेश शर्मा के पिता सत्यप्रकाश शर्मा और सुनील जंग की माँ बीना महत को इस दौरान सम्मानित किया गया।
इस मौके पर CM योगी ने बोलते हुये कहा कि सैनिक की शहादत ही कौम की जिंदगी होती है, एक जवान जब भी शहीद होता है तो कौम को एक नई जिंदगी देता है। भारत माता के वीर सपूतों की सतर्कता, सजगता और मातृभूमि के लिये समर्पण के कारण ही हम चैन की नींद सो पाते है।
उन्होंने कहा कि हमारा एक ही धर्म है राष्ट्र धर्म, भले ही चाहे हम खानपान, रहन-सहन, बोली भाषा में कितने भी अलग हो। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि PM नरेंद्र मोदी के सहयोग से प्रदेश के युवाओं सैन्य सेवाओं से जोड़ने के लिये जल्द ही नये सैनिक स्कूलों की स्थापना की जा रही है।