पिछले एक माह से ज्यादा समय से थमे लखनऊ मेट्रो के पहिये कल से चल पड़ेंगे,मेट्रो के संचालन का समय 12 घंटे रखा गया है जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 7 बजे तक है,मेट्रो का संचालन कोविड नियमों के अनुसार ही किया जायेगा। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने बताया कि सरकार की तरफ से मेट्रो के संचालन को लेकर हरी झंडी चुकी है,बुधवार से मेट्रो आम जनता की सेवा में हाजिर होगी,इस दौरान मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो के अंदर कोरोना संक्रमण के जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा।
साथ ही चलने वाली ट्रेनों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज करके ही रुट में भेजा जायेगा,वहीं यात्रियों को सोशल डिस्टेंस का ख़्याल रखते हुये मास्क लगाकर स्टेशन के अंदर आना होगा।