उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ के जूही शुकुलपुर गाँव में ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के कारण कोरोना माई का मंदिर बनाया था। धीरे धीरे यह मंदिर पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा में आ गया,जिसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार की रात इस मंदिर को ढ़हा दिया है। जानकारी के मुताबिक तोड़ी गयी मूर्ति के अवशेष को ट्रैक्टर-ट्राली में भरकर गाँव से बाहर कर दिया गया। वहीं मंदिर में मूर्ति स्थापित करने वाले गाँव के ही निवासी नागेश कुमार श्रीवास्तव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कुछ दिनों पहले से यह मंदिर तेजी से इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ था |
जिसके चलते यहाँ भीड़ जमा होने लगी थी,सात जून को गाँव में इसकी स्थापना नीम के पेड़ के तले की गयी थी। वहीं लोग अंधविश्वास के चलते यहाँ पूजा करने आने लगे और यहाँ भीड़ जमा होने लगी। मंदिर में स्थापित देवी की प्रतिमा को कोरोना माई के रूप में साकार किया गया था। गाँववालो ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि यहाँ तीन लोंगो की मौत कोरोना से हुई थी तथा गाँव में काफ़ी लोग कोरोना संक्रमित भी हुये जिसके डर की चलते उन्होंने पूजा पाठ का सहारा लिया था।