आज Uttrakhand के चकराता में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आ रही है, जहाँ 13 लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है, साथ ही कई लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार चकराता के भरम खत के बायला गाँव से विकासनगर जा रही गाड़ी (यूटिलिटी) रविवार सुबह बायला-पिंगुवा मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, साथ ही इस वाहन में 16 लोग सवार थे।
बता दें कि अभी तक गहरी खाई से 13 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिये तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया है। वहीं मौके पर रेस्क्यू करने के पुलिस प्रशासन की टीमें लगातार प्रयासरत हैं, साथ ही स्थानीय लोग भी इस बचाव कार्य में उनका सहयोग कर रहें हैं। इसके साथ ही इस हादसे के बाबत देहरादून के DM डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि SDM और ADM घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं, साथ ही देहरादून से डॉक्टरों की टीम भी मौके पर पहुँच चुकी है।
उन्होंने आगे बताया कि वहाँ पहुँचे डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करके मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिये हैं, वहीं शासन से मृतकों और घायलों को आर्थिक सहायता देने की संस्तुति भी की गयी है।