Sunday, March 26, 2023

राहुल गाँधी ने कराया Vaccination, दो दिन से संसद में नहीं हुये उपस्थित

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के Vaccine न लगवाने को लेकर सत्ता पक्ष BJP के नेता उनसे बार-बार इस सवाल को पूछते थे। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अब कोरोना की Vaccine लगवा ली है, जिसके चलते वह दो दिन संसद में उपस्थित नहीं हो सके। वहीं राहुल गाँधी के वैक्सिनैशन को लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच तल्खी भी हुई है।

इसके साथ 17 जून को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने Vaccine की दोनों डोज ले ली थी। आपको बता दें कि इसके पहले राहुल गाँधी को 16 अप्रैल को कोरोना का टीका लगना था लेकिन वह Covid की चपेट में आ गये थे, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की सलाह पर ही Vaccine ली है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles