Thursday, September 28, 2023

बढ़ेगी Vaccines की कीमत, आम आदमी पर नहीं होगा असर

अब केंद्र सरकार के नये फैसले के मुताबिक देश दोनों टीका क्रमशः Covaxin और Covishield के दाम बढ़ाये जायेंगे। वहीं दाम बढ़ाने की माँग कंपनियां काफी लंबे समय से कर रही थी, 66 करोड़ Covaxin और Covishield टीकों की खुराक नयी दरों से जल्द खरीदी जायेंगी। आपको बता दें कि अभी यह खुराक 150 रुपये की कीमत से खरीदी जा रही थी, जिसे अब बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार ने किया है।

जानकारी के अनुसार दिसम्बर तक सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से Covishield की 37.5 करोड़ और Covaxin की 28.5 करोड़ तक की खुराकें खरीदी जाएंगी। वहीं इनकी कीमत अब क्रमशः 205 और 215 रुपये प्रति खुराक होगी। जिसमें कोई शुल्क लागू नहीं होगा। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि नई कोविड-19 टीका खरीद नीति के प्रभाव में आने के बाद ही टीकों की कीमतें संशोधित की जायेंगी, वहीं टीका कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिये गये है।

दूसरी तरफ टीका की कीमतें बढ़ने से आम जनता पर कोई असर नहीं होगा, क्योंकि हर जगह टीकाकरण बिना किसी शुल्क के है। जिसका खर्च मौजूदा सरकार उठा रही है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles