Friday, September 29, 2023

वाराणसी: छात्रावास में हुआ बड़ा हादसा,दो मजदूरों की हुई मृत्यु,कई मजदूर हताहत

डेस्क रिपोर्ट: वाराणसी में सुबह सुबह ही कोहराम मच गया जहाँ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मंगलवार सुबह ललिता घाट के पास निर्माणधीन गोयनका छात्रावास का एक हिस्सा गिर गया,इस हादसे में पश्चिम बंगाल के दो मजदूरों अमीनुल मोमिन व एबाउल मोमिन की मृत्यु हो गयी जबकि सात अन्य मजदूर घायल हो गये है। वहीं सात मजदूरों में छह को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि एक मजदूर अस्पताल में भर्ती में है।

जर्जर हिस्सा ढ़हने से हुआ हादसा,निर्माण कार्य के लिये किया गया था अधिग्रहण

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के लिये बड़े इलाके को अधिग्रहित किया गया था मंगलवार तड़के सुबह अधिग्रहण का जर्जर हिस्सा भरभरकर सोते हुये मजदूरों पर गिर पड़ा।

अधिकारीयों को PM का निर्देश,ब्लैक फंगस की दवाई दुनिया में जहां भी हो उसे भारत लाएं |

बतातें चले कि दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के विश्वनाथ कॉरिडोर के लिये हो रही खुदाई से मकान की नींव बुरी तरह कमजोर हो गयी थी,जिसके परिणामस्वरूप यह हादसा हो गया। मौके पर एनडीआरफ की टीम ने पहुँच रेस्क्यू शुरू कर दिया।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles