पश्चिम बंगाल में चल रहे विवाद में आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अचानक बैठक बुला बड़ा फैसला लेकर विवाद को ख़त्म कर दिया,उन्होंने आज अपने भतीजे अभिषेक बनर्जी को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी वहीं अभिनेत्री सायोनी घोष को तृणमूल युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया साथ ही दिग्गज नेताओं में गिने जाने कुणाल घोष को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
हाल में ही संपन्न हुये विधानसभा चुनाव में TMC ने शानदार जीत दर्ज की थी,पार्टी को पश्चिम बंगाल में भारी बहुमत मिला है इसके बाद ही अब संगठन में फेरबदल किया गया है। डायमंड हार्बर सीट से सांसद अभिषेक बनर्जी पार्टी के बड़े चेहरों में शुमार है,टीएमसी ने विधानसभा चुनाव के बाद एक अहम निर्णय लिया था जिसमें “एक पद एक व्यक्ति” रणनीति को पार्टी के लिये लागू किया गया है,इसके कारण अब अभिषेक बनर्जी अब यूथ विंग के अध्यक्ष का पद छोड़ देंगे जिसे अब सायोनी घोष संभालेंगी।