आज रिलायंस कंपनी द्वारा अपने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट की घोषणा की गयी,रिलायंस द्वारा आयोजित एजीएम में यह महत्वपूर्ण घोषणा दिग्गज टेक कंपनी गूगल के साथ मिलकर की गयी है। आयोजित इस एजीएम में गूगल के रिलायंस ने अपना किफायती 5G फ़ोन की घोषणा की इस कार्यक्रम में गूगल के CEO सुंदर पिचाई भी मौजूद थे। वहीं गूगल ने इसके बारें में जानकारी देते हुये बतलाया है कि कोरोना महामारी के चलते Online Service पर लोंगो की निर्भरता बढ़ गयी है,इसके लिये समय पर जानकारी होना लोंगो को अत्यंत आवश्यक है इसके लिये इंटरनेट की जरूरत है। इस वजह से गूगल ने इस स्मार्टफोन को लाने का फ़ैसला किया है। इस नये स्मार्टफोन को Jio Phone Next नाम दिया गया है,ये उनके लिये काफी बढ़िया जिन्होंने कभी स्मार्टफोन को हाथ नहीं लगाया है इसके लिये गूगल ने Android ऑपरेटिंग सिस्टम और Play Store के साथ गूगल डिवाइस बनाया है। इस फोन की और खूबियों की बात करें तो गूगल और Jio ने मिलकर Voice-First-Feature बनाया है इस Feature के जरिये यूजर फोन में अपनी भाषा में कंटेंट और देख और नेविगेट कर सकते है,साथ ही इसमें बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इस फ़ोन में यूजर्स कंटेंट का अर्ली एक्सेस अपने पसंद के साथ भारतीय भाषा में कर सकते है जो यूजर्स किन्हीं कारणों वश कंटेंट को किसी भाषा में नहीं पढ़ पाते है वह एक टैप में अपने फ़ोन के स्क्रीन को Translate कर सकते है। वहीं यह फ़ोन सितम्बर से लोगों के लिये उपलब्ध होगा।