हाल में ही आयोजित न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल व इंग्लैंड के साथ सीरीज के लिये रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ विश्व टेस्ट सीरीज(WTC) को लेकर वह टीम की सीमित तैयारी से चिंतित नहीं है न ही कोई दवाब महसूस कर रहे हैं,उनका मानना है कि अतीत में इंग्लैंड में खेलने के कारण उन्हें हालात की बख़ूबी समझ है|
आपको बता दें कि भारतीय टीम 18 जून से साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ होने वाले फाइनल के लिये गुरुवार तड़के रवाना होगी,साथ ही इस पूरे दौरे के दौरान भारतीय टीम चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। वहीं भारतीय टीम को इंग्लैंड पहुँचने पर कोरोना संक्रमण के मद्दनेजर तीन दिनों तक होटल में क्वारन्टीन भी होना पड़ेगा
। सीरीज के बारे में बोलते हुये भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि देखिये अतीत में भी हम पूर्ण कार्यक्रम तैयार होने के बावजूद सिर्फ़ तीन दिन पहले मेजबान देश में पहुँचे और इसके बावजूद शानदार सीरीज हुई और हमने कड़ी प्रतिस्पर्धा पेश की इसलिये ये सब चीजें हम सबके दिमाग में होती है।