Friday, September 29, 2023

WTC Final: न्यूजीलैंड ने मारा मैदान,दुनिया को मिला पहला Test चैंपियन

न्यूजीलैंड ने भारत को हराते हुये WTC का खिताब अपने नाम कर लिया,इस महत्वपूर्ण Test मैच में न्यूजीलैंड टीम ने अपना दमखम दिखाया। वहीं इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम को 11.71 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी न्यूजीलैंड की टीम को प्रदान की गयी,इसी के साथ हारने वाली भारतीय टीम को 5.85 करोड़ रुपये की राशि से प्रदान की गयी।

वहीं भारतीय टीम की हार की जिम्मेदार कहीं न कहीं कमजोर फील्डिंग भी रही इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 2 कैच छोड़े,भारतीय टीम ने कई महत्वपूर्ण मौके गँवाये जब बुमराह की गेंद पर पहला कैच चेतेश्वर पुजारा ने रॉस टेलर का न्यूजीलैंड की दूसरी पारी की 31 वें ओवर में छोड़ दिया,गेंद छिटक करके स्लिप में गयी लेकिन पुजारा उसे कैच में तब्दील न कर सके। कुछ देर बाद ही बुमराह ने शार्ट थर्ड मैन में विलियम्सन का आसान कैच छोड़ उन्हें पवेलियन जाने से रोका।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles