Thursday, September 28, 2023

WTC Final: बारिश ने डाला फिर से खलल,टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराया

WTC Final में दुनिया की दो दिग्गज टीमें आमने सामने है,वहीं Test Match के चौथे दिन बारिश ने फिर से खलल डाल दिया है,आज साउथैम्पटन में सुबह 7 बजे से ही बारिश होना शुरू हो गयी थी। न्यूजीलैंड की टीम ने अभी तक 2 विकेट पर 101 रन बना लिये है वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बगैर खाता खोले अभी खेल रहे है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 217 रन बनाये थे इस तरह देखा जाये तो वह न्यूज़ीलैंड से अभी भी 116 रन आगे है।

वहीं पिच की हालत को देखते हुये अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगे दिनों में स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिल सकती है ऐसे में भारत के लिये रविंद जडेजा और रविचंद्रन अश्विन महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। पूर्ववत के आँकड़ो के साथ अगर बात करें भारतीय टीम की तो 93 टेस्ट की पहली पारी में 250 से कम का स्कोर बनाया है जिसमें सिर्फ 20 बार ही भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है वहीं 19 बार Match ड्रा हुये है। यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली को थोड़ा परेशानी में डालने वाला है अब उन्हें आगे बड़े Match को जीतने के लिये मजबूत और सटीक रणनीति बनानी होगी।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles