Tuesday, June 6, 2023

WTC FINAL: काली पट्टी बांधकर खेला टीम इंडिया ने मैच,भारत कर रहा पहले बल्लेबाजी

WTC Final मैच में आज न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया,पहला दिन बारिश की वजह से पहले ही धुल चुका है। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट गँवाकर 120 रन बना लिये है। जानकारी के अनुसार ओपनर शुभमन गिल 28 रन बनाकर ऑउट हुये,नील वैगनर की बॉल पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच लपका। इसके पहले रोहित शर्मा 34 रन बनाकर काइल जेमिसन की बॉल पर पवेलियन लौटे,टिम साऊदी ने शानदार कैच पकड़ करके उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी शुरुआत करते हुये 62 रनों की साझेदारी की,वहीं चेतेश्वर पुजारा 54 बॉल पर 8 रन बनाकर ऑउट हो गये उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने LBW किया। मौजूदा समय में अभी भारतीय कप्तान विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे क्रीज पर है। आज टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन लीजेंड मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुये काली पट्टी बाँधकर मैच खेला,समाचार लिखे जाने तक मिल्खा सिंह आज पंचतत्व में विलीन हो गये।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles