Thursday, September 28, 2023

यामी गौतम ने अपने दोस्त संग रचाई शादी,शेयर की तस्वीर URI YAMI GAUTAM ADITYA DHAR

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने “उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” के निर्देशक आदित्य धर संग शादी रचा ली,यामी गौतम ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़ोटो साझा कर इसकी जानकारी दी।

नये जोड़े ने इंस्टाग्राम में एक संयुक्त बयान में लिखा है कि हमारे परिवार के आशीर्वाद से,हम आज एक अंतरंग विवाह समारोह में शादी के बंधन में बंध गये है। बहुत ही निजी लोग होने के नाते,हमने इस खुशी को अपने परिवार के साथ मनाया है,जैसा कि हम प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करते है,हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते है।

साझा की गयी तश्वीर में आदित्य धर मुस्कराते हुये दिख रहे है,वहीं समारोह के दौरान आदित्य धर ने सफेद शेरवानी और पगड़ी पहनी है वहीं यामी ने लाल रंग का लहंगा पहना है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles