Tuesday, June 6, 2023

योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,UP TET सर्टिफिकेट अब आजीवन मान्य

योगी सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले टीचरों को साधने के लिये जबरदस्त दाँव खेला है,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज UPTET के सर्टिफिकेट को आजीवन मान्यता देने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक इसका आदेश आज ही जारी कर दिया गया है जल्द ही नोटिफिकेशन आयेगा। इस फैसल से UPTET परीक्षा में एक बार क्वालीफाई हुये उम्मीदवारों को बार-बार परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी। वहीं UPTET सर्टिफिकेट अभी तक केवल 5 वर्षों के लिये ही मान्य होता था,जिससे शिक्षक विद्यार्थियों को अगर 5 वर्षों तक भर्ती नहीं मिलती थी तो उसे दोबारा परीक्षा क्वालीफाई करनी होती थी।

यह फैसला उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षक विद्यार्थियों के लिये राहत भरा है,इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी जानकारी दी कि DEIED कोर्स में एडमिशन के पूर्व प्रचलित व्यवस्था लागू रखी जायेगी। इसके पहले केंद्र सरकार ने CTET सर्टिफिकेट की वैधता भी आजीवन रखने का फैसला किया था।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles