Sunday, December 3, 2023

युवक ने लगवाई 8 बार Covid Vaccine, फर्जी वैक्सीनेशन का मामला आया सामने

पश्चिमी यूरोप के देश बेल्जियम से फर्जी वैक्सीनेशन का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने 8 बार Vaccine लगवाने का जुर्म किया है। जानकारी के अनुसार यह केस वळून प्रान्त के 2 लाख आबादी वाले शहर शार्लराय शहर का है, जहाँ एक युवक को पैसे लेकर दूसरों के बदले Vaccine लगवाने के चक्कर में पकड़ा गया है।

बता दें कि युवक ऐसे लोगों से संपर्क साधता था, जिन लोगों को बिना वैक्सीनेशन के Vaccine लगवाने का सर्टिफिकेट चाहिये होता था, वह ऐसे लोगों से रुपये लेकर खुद ही Vaccine लगवाने चला जाता था। जानकारी के अनुसार लगातार Vaccine लगवाने के कारण हेल्थ वर्कर्स 9 वीं बार में उसे पहचान गये, इसके साथ ही पुलिस को सूचना दे दी।

दूसरी ओर इस शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है लेकिन उसकी पहचान उजागर नहीं की है। बता दें कि अब तक बेल्जियम में Covid के 20 लाख 17 हजार मरीज सामने आ चुके हैं, इनमें से 15 लाख 53 हजार लोग ठीक हो चुके हैं।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles